– 1 से 1.5 फीट लम्बाई के क्रमशः 29, 31 व 19 ओ.एच.ई. कॉन्टैक्ट वायर बरामद 

झांसी। 6 जुलाई को प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रे0सु0ब0 उ0म0रे0 प्रयागराज व मण्डल सुरक्षा आयुक्त रे0सु0ब0 झांसी के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक रे0सु0ब0 पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन, झॉसी रविन्द्र कुमार कौशिक व निरीक्षक/रे.सु.ब.डि0वि0 झांसी के नेतृत्व में रे.सु.ब. पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई व डिटेक्टिव विंग झांसी द्वारा 2 तार कटर को दबोच कर उनकी निशानदेही पर चोरी के तार का 1 खरीददार वर्तन दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है।

गौरतलब है कि 2 जुलाई को झॉसी-करारी के मध्य किमी नं. 1129/8-10 के मध्य से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा 60 मीटर ओ.एच.ई. कॉन्टैक्ट एवं 60 मीटर कैटनरी वायर काटकर चोरी कर आरपीएफ को चुनौती दे दी थी। इस घटनाक्रम से लगभग एक दर्जन ट्रेनें प्रभावित होने से झांसी से लेकर रेलवे बोर्ड तक हंगामा मचा रहा। घटना स्थल का मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष सहित अन्य अधिकारियों ने निरीक्षण किया था।

हालांकि घटनाक्रम के बाद रे.सु.ब. स्टाफ द्वारा एरिया सर्च के दौरान लगभग 60 मीटर कैटनरी वायर मौके से बरामद कर मामले में अज्ञात के विरुद्ध रे0सु0ब0 पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पर धारा 3 आरपी (यूपी) एक्ट पंजीकृत कर जॉच में लिया गया था।

मामले के वांछित आरोपियों की सुरागरसी एवं पतारसी के दौरान आरपीएफ घटना स्थल के नजदीक स्थित बस्तियों के सी.सी.टी.वी. कैमरों को चेक कर उनकी मदद से संदिग्ध आरोपियों की तलाश कर रहे थे। इसी क्रम में दौराने सुरागरसी घटना स्थल से लगभग 80 कदम की दूरी से 02 आरोपियों को मय माल सहित गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम राजू अहिरवार पुत्र कल्लू अहिरवार (उम्र-48 वर्ष) निवासी ग्राम पुछी करिगवा थाना-सेवरी, जिला-निवाड़ी (म0प्र0) व् श्रीनारायण पुत्र जुग्गा (उम्र-60 वर्ष) जाति ढीमर, निवासी बबीना बड़ा तालाब मोहल्ला डमरियाना थाना-बबीना, जिला-झॉसी (उ.प्र.) बताया।

दोनों आरोपियों की निशानदेही पर आरपीएफ ने छापा मार कर चोरी का तार खरीददार वर्तन दुकानदार राजीव गुप्ता पुत्र स्व. मैथलीशरण गुप्ता (उम्र-55 वर्ष) निवासी 166 पुरानी नझाई थाना-कोतवाली झॉसी, जिला-झॉसी (उ.प्र.) को दबोच कर तार के कटे टुकड़े बरामद कर लिए।

चोरित रेलवे सम्पत्ति का विवरण –
आरपीएफ ने 02 आरोपियों व 01 रिसीवर के पास से लगभग 1 से 1.5 फीट लम्बाई के क्रमशः 29, 31 व 19 ओ.एच.ई. कॉन्टैक्ट वायर वजन क्रमशः 18, 19 व 10.700 किग्रा. अनुमानित कीमत लगभग रु. 30,000 रुपए बरामद कर लिया।

गिरफ्तार करने वाली टीम – रे.सु.ब. पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन झांसी

*01. उ0नि0 उमा यादव*
*02. उ.नि. जितेन्द्र सिंह यादव*
*03. प्रधान आरक्षक उमेश यादव*
*04. आरक्षक हेमन्त कुमार*
*05. आरक्षक अब्दुल आरिफ*
*06. आरक्षक विक्रम सिंह यादव*
*07. आरक्षक प्रवीण कुमार सिंह*
*रे.सु.ब. डिटेक्टिव विंग झॉसी*
*01. प्रधान आरक्षक विजय बहादुर राम*
*02. प्रधान आरक्षक उमेश कुमार*