झांसी। सीनियर रेलवे इंस्टीटयूट मैदान रेल कर्मचारियों की अन्तर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता के गुरुवार के मुख्य अतिथि वरिष्ठ मण्डल विधुत इंजीनियर कर्षण वितरण मयंक शांडिल्य रहे जिनका स्वागत रेल संस्थान सचिव मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने किया। उसके उपरान्त मुख्य अतिथि ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर मैच की शुरुआत करायी।

इस दौरान पहला मैच आपरेटिंग और कैरिज वैगन के बीच हुआ। कैरिज वैगन ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 15 ओवरों में 10 विकेट खोकर 94 रन बनाए जिसमें मौहम्मद उबैश ने मात्र 30 गेंदों पर 37 रन बनाए।जबाब में ओपरेटिंग की टीम 8 विकेट खोकर 82 रन ही बना सकी । लेकिन नेट रन के आधार पर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया । मैच के अम्पायर सुनील पाठक व जे पी सिंह रहे। दूसरा मैच ग्वालियर इलैवन और टी आर डी के मध्य खेला गया । जिसमें टी आर डी की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 147 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया जबाब में ग्वालियर इलैवन की टीम 67 रन बनाकर आउट हो गई। टी आर डी की तरफ से रवि और सुधीर यादव ने अपने अपने अर्ध शतक पूरे किए । अखिलेश पांडेय ने 5 विकेट लिए । मैच के अम्पायर पवनदीप सिंह व अभिषेक शर्मा रहे। तीसरा मैच टीआरएस और वर्कशाप के बीच खेला गया जिसमें टीआरएस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 101 रन बनाये जिसमे अश्विन ने 38 गेदो पर 45 रन व हिमाशु ने 18 गेदो पर 25 रन बनाये वही गेदबाजी में वर्कशाप के पंकज ने 2 विकेट लिए जबाब में उतरी वर्कशाप की टीम 13 ओवरो में 1 विकेट खोकर अपना लक्ष्य हासिल कर लिया जिसमें सचिन ने 31 गेदो पर 45 रन व सुखदेव ने 29 गेदो पर 40 रन बनाये इसमे सचिन शिवहरे मैन आफ द मैच रहे गेदबाजी में टी0आर0एस की तरफ से प्रिन्स ने एक विकेट लिया। इस मैच के अम्पायर नीरज वर्मा एवं अनिरुद्ध सिंह यादव रहे। इस मैच में मोहम्मद सईद उपाध्यक्ष रेल संस्थान , दीपक जायसवाल , शरीफ खान, अजमत सिददीकी, मुकेश यादव, , संजीव परिहार, गौरव सेंगर, जितेन्द्र रायकवार,बृजेन्द्र यादव उपस्थित रहे।