Jhansi 32 उ०प्र० कन्या बटालियन एनसीसी झॉसी का वर्ष 2023 का प्रथम वार्षिक प्रशिक्षण शिविर जो कि 25 मई से बटालियन परेड ग्राउन्ड से संचालित हो रहा है। इस शिविर में झॉसी जिले के बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, बिपिन बिहारी महाविद्यालय, आर्य कन्या महाविद्यालय, सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर, आर्मी पब्लिक स्कूल, झांसी तथा बबीना, एल्पाईन पब्लिक स्कूल झॉसी के अलावा मऊरानीपुर, जनपद ललितपुर तथा जनपद जालौन की 400 बालिका कैडेट प्रतिभाग कर रही है।

26 मई को कैम्प कमान्डेन्ट कर्नल सोमवीर ने शिविर शुभारंभ कार्यक्रम में कैडेट्स को सम्बोधित करते हुये कहा कि सैन्य प्रशिक्षण जीवन के लिये एक अति महत्वपूर्ण अंग है और कैडेटों को शिविर के दौरान एकता और अनुशासन बनाये रखने के लिये निर्देशित किया। कैम्प कमान्डेन्ट द्वारा बताया गया कि शिविर के दौरान ड्रिल, हथियार प्रशिक्षण, फायरिंग, बाधा प्रशिक्षण व मैप रीडिंग का प्रशिक्षण दिया जायेगा । शिविर के दौरान कई प्रतियोगितायें जैसे – ड्रिल, बालीबाल, रस्साकसी, चित्रकारी आदि तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा । कैम्प की समयावधि में ही बाहर से भी अतिथियों को विभिन्न प्रकार के व्याख्यानों के लिए, जैसे यातायात नियंत्रण, आगजनी के दौरान सुरक्षा, महिला सुरक्षा व महिला – सशक्तीकरण और साफ-सफाई आदि के लिए आमंत्रित किया गया है।

शुभारंभ कार्यक्रम में ले० विशाल यादव, द्वितीय ऑफीसर नीलम, केयर टेकर चेतना चौहान, गायत्री वर्मा, कामिनी विश्वकर्मा, हेमलता दिवाकर, सूबेदार मेजर धर्मवीर सिंह, प्रधान सहायक दीपक श्रीवास्तव, सूबेदार कुल बहादूर थापा, सूबेदार सोहन लाल, सूबेदार जितेन्द्र सिंह नेगी, नायाब सूबेदार भान सिंह, श्री सत्यप्रकाश, श्री सुनील कुमार रजक, श्री अश्विनी त्रिवेदी, बी०एच०एम हरेन्द्र, हवलदार आशीष, हवलदार सूबे सिंह, जीसीआई रश्मि, समस्त सिविल व पी आई स्टाफ उपस्थित रहा।