– आरोपी एसएसई पीवे द्वारा समझौते का दबाव
झांसी (बुन्देलखण्ड)। उमरे के झांसी मण्डल के करारी स्टेशन पर उस समय कर्मचारियों में आक्रोश भड़क गया जब एक ट्रक मैन को एसएसई पीवे नार्थ झांसी द्वारा कार्य स्थल पर घसीट कर मारपीट कर दुव्र्यवहार किया। इस पर मौके पर नार्थ सेण्ट्रल रेलवे मैन्स यूनियन की शाखा तीन के प्रतिनिधि मण्डल ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली औ आरोपी एसएसई से सम्पर्क का प्रयास किया, किन्तु सफलता नहीं मिल सकी। इस घटना पर यूनियन के प्रतिनिधि मण्डल ने उ’चाधिकारियों को अवगत कराते हुए कार्यवाही की मांग की है।
बताया गया है कि करारी स्टेशन के निकट यूनिट नम्बर 25 काम कर रही थी। इसी दौरान प्रात: लगभग साढे दस बजे वहां पहुंचे एसके सिंह एसएसई पीवे नार्थ झांसी ने किसी बात पर नाराज होकर बुजुर्ग ट्रैक मैन किशन कुमार से दुव्र्यवहार किया और मारपीट कर घसीट कर ले गया। यह देख कर वहां काम कर रहे कर्मचारियों में आक्रोश भड़क गया। दरअसल, ट्रैक मैन किशन कुमार का लगभग छह माह बाद ही रिटायरमेण्ट है और उसे कर्मचारी सम्मान की दृष्टि से देखते हैं। ट्रैक मैन के साथ मारपीट की जानकारी लगने पर नॉर्थ सेण्ट्रल रेलवे मैन्स यूनियन की शाखा नम्बर तीन का प्रतिनिधि मण्डल मौके पर पहुंच गया और पीडि़त ट्रैक मैन से घटना की जानकारी ली। वहां कर्मचारियों ने भी ट्रैक मैन किशन कुमार से एसएसई पीवे के व्यवहार की आलोचना की। उन्होंने बताया कि आरोपी द्वारा पीडि़त ट्रैक मैन पर समझौते का दबाव बनाया जा रहा है, इसे कर्मचारी बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस पर प्रतिनिधि मण्डल द्वारा आरोपी एसएसई से सम्पर्क का प्रयास किया गया, किन्तु उसके कार्य स्थल से चले जाने के कारण सम्पर्क नहीं हो सका। इसके बाद उ’चाधिकारियों से वार्ता कर घटना की जानकारी देते हुए आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।