मुरैना स्टेशन पर थर्ड लाइन से कनैक्शन हेतु इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में मेजर परिवर्तन का कार्य संपन्न
झांसी । मंडल रेल प्रबन्धक दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन तथा अपर मंडल रेल प्रबंधक विवेक मिश्र की उपस्थिति व वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर (समन्वय) अमित गोयल, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (समन्वय) अखिल शुक्ल, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (C&G) संजय कुमार के नेतृत्व में मुरैना स्टेशन के दिल्ली सिरे पर मुरैना – हेतमपुर तीसरी लाइन से कनैक्शन हेतु इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में मेजर परिवर्तन एवं यार्ड की री- मॉडलिंग सहित नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य संपन्न हुआ। उल्लेखनीय है कि यह कार्य निर्धारित समय से एक दिन पूर्व ही पूर्ण कर लिया गया ।
उक्त संस्थापन से ग्वालियर से हेतमपुर तक रेल संचालन हेतु तीसरी लाइन उपलब्ध हो गई है, जिससे लाइन क्षमता के साथ-साथ समयपालनता में उत्तरोत्तर वृद्धि होगी। इस सफलता मे मंडल परिचालन प्रबंधक, सहायक मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार अभियन्ता आदित्य कपिल, वरिष्ठ खण्ड सिग्नल इंजीनियर सुधीर कान्त, यातायात निरीक्षक आर के वर्मा, संचालन निरीक्षक डी पी सिंह सहित परिचालन तथा सिग्नल व टेलिकॉम विभाग के अन्य कर्मचारियों द्वारा विशेष श्रम किया गया ।