झांसी। सोमवार देर शाम झांसी-ललितपुर हाईवे पर बीएचईएल के पास बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार तीन दोस्तों को कुचल दिया। हादसे में दो की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने युवकों के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

झांसी के बबीना थाना क्षेत्र के खैलार गांव निवासी प्रदीप रायकवार (25) पुत्र हरिश्चंद्र, ललितपुर के जाखलौन थाना क्षेत्र के डाउनी गांव निवासी प्रकाश रायकवार (34) पुत्र नंदलाल एवं परखरिया गांव निवासी धर्मेंद्र रायकवार (22) सोमवार शाम को बाइक से बबीना जा रहे थे। शाम करीब 7:30 बजे तीनों जैसे ही बीएचईएल के पास पहुंचे तभी पीछे से आ रहे एक बेकाबू ट्रक ने उनको रौंद दिया। तीनों सड़क पर जा गिरे। ट्रक का पहिया उनको कुचलते हुए आगे बढ़ गया। हादसे में प्रदीप, धर्मेन्द्र और प्रकाश रायकवार के सिर, हाथ एवं पांव में गहरी चोट आ गई।

सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। तीनों को अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने प्रकाश और प्रदीप को मृत घोषित कर दिया जबकि धर्मेंद्र की हालत नाजुक होने पर उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस द्वारा सीसीटीवी के जरिये ट्रक की तलाश की जा रही है