Oplus_16908288

ओरछा मप्र। रुद्राणी कलाग्राम एवं शोध संस्थान विगत तीन वर्षो से बुंदेलखंड की सांस्कृतिक विरासत, कला एवं संस्कृति को संवर्धन करने के उद्देश्य से विभिन्न सांस्कृतिक, साहित्यिक, एवं धार्मिक आयोजन करता आ रहा है। इसी श्रंखला में आगामी 16 से 20 मार्च 2025 तक श्रीराम राजा सरकार की विश्राम स्थली ओरछा में सदानीरा बेतवा किनारे श्रीराम महोत्सव का भव्य आयोजन रुद्राणी कलाग्राम ओरछा में किया जा रहा है।

पूर्व में यह आयोजन 13 मार्च से आयोजित करने की घोषणा की गई थी, किंतु कतिपय कारणों से इस तिथि में परिवर्तन कर दिया गया है। अब यह कार्यक्रम 16 मार्च से शुरू होगा।

श्रीराम महोत्सव में बुंदेलखंड के गिरिवासी, वनवासी, आदिवासी समाज के लोकसंगीत, लोकनृत्यों का प्रदर्शन, श्रीरामकथा पर विमर्श व प्रवचनों के साथ ही श्रीराम कथा से संबंधित फिल्में, डॉक्युमेंट्री, नाटक, रामलीला, यज्ञ आदि के कार्यक्रम इस श्रीराम महोत्सव में संपन्न होने जा रहे हैं।

संयोजक राजा बुंदेला ने वेतवा किनारे *रुद्राणी कलाग्राम एवं शोध संस्थान ओरछा में आयोजित श्रीराम महोत्सव में पधारने की अपील की है।