• दो गल्र्स कालेजों में जागरुकता गोष्ठियां हुईं
    झांसी। शासन की मंशा के अनुरूप पुलिस महानिदेशक के आदेशानुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ ओपी सिंह के निर्देशन में आज पुलिस अधीक्षक नगर श्रीप्रकाश द्विवेदी की अध्यक्षता में प्रभारी निरीक्षक महिला थाना, महिला सुरक्षा दल (एंटी रोमियो टीम) द्वारा नवाबाद थाना अंतर्गत सूरज प्रसाद महिला इण्टर कालेज तथा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल मिठास की अध्यक्षता में थाना मोंठ अंतर्गत गौराबाई कन्या इण्टर कालेज मोंठ में महिला सुरक्षा जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्राओं को हेल्पलाइन 1090, 181, डाइल- 100, सोशल मीडिया, पाक्सो एक्ट, जेजे एक्ट, एन्टी रोमियो अभियान आदि की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त जनपद में संचालित महिला शक्ति मोबाइल की कार्यप्रणाली और किन परिस्थितियों में हेल्पलाइन 7839855092 को डायल कर मदद प्राप्त की सकती है आदि के सम्बन्ध विस्तृत जानकारी प्रदान कर छात्राओं जागरूक किया गया। गोष्ठियों में छात्राओं द्वारा हेल्पलाइन व महिला शक्ति मोबाइल के उपयोग से सम्बन्धित पूछे गए सवालों का जवाब देकर संतुष्ट किया गया। इस अवसर पर सूरज प्रसाद इण्टर कालेज में प्रभारी निरीक्षक महिला थाना पूनम शर्मा एवं एन्टी रोमियो टीम, प्रधानाचार्य संध्या चतुर्वेदी एवं अन्य अध्यापिकाएं मौजूद रहीं। गौराबाई कन्या इण्टर कालेज मोंठ में प्रभारी निरीक्षक मोंठ विनोद कुमार मिश्रा व महिला आरक्षी पुलिस टीम, प्रधानाचार्या कमलेश बादल एवं अन्य अध्यापिकाएं मौजूद रहीं।