झांसी। भारत सरकार द्वारा माह जनवरी 2020 से 4 प्रतिशत डी.ए. के भुगतान के आदेष जारी किये गये थे जिनका भुगतान माह अप्रेल 2020 में किया जाना था किन्तु देश व्यापी कोरोना महामारी के कारण केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए डी.ए. भुगतान पर माह जुलाई 2021 तक रोक लगाये जाने का निर्णय काफी आश्चर्यजनक एवं विरोधावासी है। इस प्रकार 18 माह तक रेल कर्मचारियों का डी.ए. भुगतान नही किया जाना किसी भी दृष्टि से उचित नही है। नेशनल फेडरेसन आॅफ इण्डियन रेलवमेन्स के महामंत्री डा.एम.राद्यवैया ने रेल मंत्री भारत सरकार को पत्र लिखकर शीघ्र बढाये गये डी.ए. का एरियर के साथ भुगतान की मांग की है तथा उन्होने कहा कि रेल कर्मचारियों का 18 माह का डी.ए. प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए संतोषजनक राषि नही है।  
      नॉर्थ सेन्ट्ल रेलवे इंप्लाइज संघ झाँसी मण्डल के मण्डल सचिव वी•जी•गौतम जी ने बताया कि देश में व्याप्त विषम परिस्थितियों का सामना करने के बाद भी हमारे रेल कर्मचारी विभिन्न प्रकार की मालगाडियां एवं पार्सल गाडियों एवं अन्य स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहे है तथा इस प्रकार रेल कर्मचारियों के लिए 18 माह तक डी.ए. भुगतान पर रोक लगाया जाना रेल कर्मचारियों को हतोत्साहित करता है। उन्होने यह भी बताया कि समस्त रेल कर्मचारियों के वेतन से देश हित में एक दिन का वेतन भी काटा जा रहा है जिसके लिए सभी रेल कर्मचारी तैयार है किन्तु इस प्रकार डी.ए. का भुगतान रोक जाना किसी भी दृष्टि से उचित नही है। उन्होने शीघ्र डी.ए. राशि का मय एरियर भुगतान करने की मांग की है।