झांसी/कटेरा। जनपद के थाना कटेरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कचनेव में गृह क्लेश के चलते एक महिला ने व पठगुवां में युवक ने ससुराल में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीलायें समाप्त कर लीं।
कटेरा के गांव कचनेव में रश्मि उम्र 32 पत्नी उत्तम यादव ने आज सुबह के समय फांसी लगाकर आत्महत्या करली। सूचना मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी व थाना पुलिस मौके पर पहुँच कर महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। आत्महत्या का कारण गृहक्लेश बताया जा रहा है।

इसी प्रकार कटेरा थाना क्षेत्र के गांव पठगुवा में ससुराल आए युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की मानें तो मामले की छानबीन की जा रही है।
जानकारी के अनुसार ग्यादीन अहिरवार पुत्र देशराज उम्र 40 थाना टेहरका जनपद निवाड़ी ग्राम देवरी नायक निवासी आज अपनी ससुराल ग्राम पठगुवा अपनी पत्नी को ले जाने आया था तो किसी बात को लेकर पति पत्नी के बीच मे कहासुनी हो गयी।
इसके बाद पत्नी पानी भरने चली गई जब वापस लौटी तो देखा कि कमरे में लटकते देखा तो पत्नी के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। युवक को फांसी की खबर से गॉव हड़कम्प मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जाँच कर रही है। रिपोर्ट: भूपेंद्र गुप्ता