झांसी। उमरे के झांसी मंडल मुख्यालय में आर आर आई केबिन सहित अन्य क्षेत्रों से लगातार वाहन चोरी की घटनाओं को रेल प्रशासन ने गम्भीरता से लिया है। लगातार चोरी की घटनाओं की शिकायतों पर मंगलवार को मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर ने अपर मंडल रेल प्रबंधक एवं इंजीनियरिंग व सिग्नल विभाग के अधिकारियों के साथ आर आर आई केविन परिसर में वाहन चोरी जगह का सूक्ष्म निरीक्षण किया और स्टाफ से जानकारी लेकर निर्देश दिये की वाहन परिसर के स्थान पर स्टैंड पर रखे जाएं और सुरक्षा के लिए एक गेट लगा कर चोकीदार रखा जाय, अनाधिकृत गाडिय़ां न आने दें। उन्होंने कहा कि परिसर में सी सी टीवी केमरा भी जल्द लगाया जायेगा। चोरी पर अंकुश लगाने व चोरी गये वाहनों की बरामदगी के लिए सिविल प्रशासन से भी सम्पर्क किया गया है। बताया गया कि उन्होंने स्टेशन डायरेक्टर व स्टेशन प्रबंधक को निर्देश दिया की जब तक चोकीदार और केमरा नही लग जा रहा तब तक अपने स्टाफ को डिपूट करें। इस दौरान आरके शर्मा परिवहन निरीक्षक झांसी ने पूरी घटना की जानकारी दी एवं अनाधिकृत आउट हाउस हटाने की भी मांग रखते हुए बताया कि आर आर आई केबिन पर भी कोई सुरक्षा नही। उन्होंने सुरक्षा के लिए गेट लगाने की मांग की। मंडल रेल प्रबंधक ने तुरन्त सबंधित अघिकारियों को इस मामले में निर्देशित किया। शर्मा ने बताया कि लाक डाउन में 21 अप्रैल से 30 मई 2020 तक विविध रेलवे क्षेत्रों से रेल कर्मियों की 5 गाडिय़ां चोरी हो गई हैं। चोरी गये वाहनों का आज तक कोई सुराग नहीं लगा है।