– विजय दिवस पर आर्मी की “व्हाईट टाईगर डिवीजन” के कार्यक्रम ने भाव विभोर किया  

– सांसद अनुराग शर्मा ने किया देश के वीर जवानों को नमन

झांसी I भारत-पाक युद्ध-1971 के 51 वर्ष पूर्ण होने पर 16 दिसंबर को विजय दिवस के उपलक्ष्य में एल० वी० एम० कॉलेज खंडेराव गेट में आर्मी की “व्हाईट टाईगर डिवीजन” के द्वारा “द अमेया डबली शो” एवं “51वें विजय दिवस” समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झाँसी ललितपुर संसदीय क्षेत्र के यशस्वी सांसद अनुराग शर्मा उपस्थित रहे I कार्यक्रम में मेजर जनरल श्री डी०जी० मिश्रा जी० ओ० सी० व्हाईट टाईगर डिवीजन, झाँसी, कर्नल नीरज तुली कमांडिंग ऑफिसर 224 मीडियम रेजिमेंट उपस्थित रहे I

बताते चलें कि आर्मी की “व्हाईट टाईगर डिवीजन” के द्वारा श्री लक्ष्मी व्यायाम मंदिर में आयोजित इस कार्यक्रम में वीर जवानों की शौर्य गाथाओं से देशभक्ति गीतों के माध्यम से याद किया गया I “द अमेया डबली शो” के दौरान देशभक्ति गीतों को सुनकर आर्मी के जवान एवं उपस्थित जनता घूम उठी I

गौरतलब है कि जनरल सैम मानेकशॉ, जनरल जगजीत सिंह अरोड़ा, लेफ्टिनेंट जनरल जेएफआर जैकब, मेजर जनरल सुजान सिंह उबन और एयर चीफ मार्शल आईएच लतीफ, जिन्होंने पाकिस्तान के विरुद्ध भारत को 1971 के युद्ध में शानदार जीत दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, उनके नाम भी इतिहास में सदा के लिए सम्मानपूर्वक अंकित हो गए।

 इस दौरान झाँसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग शर्मा ने 1971 के भारत पकिस्तान के युद्ध में भारत की ऐतिहासिक जीत के लिए उन सभी वीर योद्धाओं को नमन करते हुए कहा कि वर्ष 1971 के भारत पकिस्तान के युद्ध के दौरान “हमारी सेना में हर धर्म के वीर योद्धा शामिल थे। जो कि धर्मनिरपेक्षता के प्रति भारतीय विश्वास का एक सबसे बड़ा उदाहरण रहा।उन्होंने उरी की घटना का जिक्र करते हुए बताया कि 29 Sep 2016 में उरी में आतंकी हमले के 10 दिन के अंदर ही भारत ने इसका बदला ले लियाI भारतीय सेना योजनाबद्ध तरीके से 28-29 सितंबर की आधी रात पाकिस्तान की सीमा में 3 किलोमीटर के अंदर घुसी और आतंकियों के ठिकानों को तहस-नहस कर डाला I उन्होंने कहा कि भारतीय सेना के द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक में करीब 50 आतंकी मारे गए थे और कई आतंकी कैंप पूरी तरह से तबाह भी हुए थेI

 उन्होंने बालाकोट की घटना जिक्र करते हुए कहा कि 26 फरवरी 2019 को रात के करीब 3.00 बजे भारतीय वायुसेना के 12 मिराज 2000 फाइटर जेट लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पार कर पाकिस्तान की सीमा में दाखिल हुए और बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया I बाद में इसे बालाकोट एयर स्ट्राइक के नाम से जाना गया I

 इसी क्रम में उन्होंने गलवान की घटना का जिक्र करते हुए बताया कि पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में 2020 में दो बार झड़प हुई थी I इनमें पहली बार 21 मई 2020 और फिर 15 जून 2020 को दोनों देश आमने-सामने आ गए थे I जून 2020 को भारत और चीन के सौनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी जिसमें भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए चीन के सैनिकों को बैकफुट पर धकेल दिया I सांसद ने बताया कि 1971 की भारत पाक युद्ध में तत्कालीन झाँसी के सूरवीरों ने भी भाग लेकर अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हुए पाकिस्तानी सैनिकों को धूल चटा दी I

उन्होंने कहा बुंदेलखंड के युवाओं को रक्षा सेवाओं में अच्छे अवसर प्रदान करने के लिए झाँसी में सैनिक विद्यालय भी खोला गया है I उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा वर्ष 2018 से सशस्त्र बलों में  महिलाओं के लिए स्थायी कमीशन की अनुमति देने की एतिहासिक पहल भी की गयी I

 सांसद अनुराग शर्मा ने कहा कि आज के इस कार्यक्रम को अपने मधुर संगीत से यादगार बनाने वाले अमेया दाबली किसी परिचय के मोहताज नहीं। उन्होंने अपनी शानदार फनकारि से इस दुनिया के कोने कोने में भारतीय देशभक्ति और मातृप्रेम को एक अलग मुकाम पर पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि आज के इस संगीतमय शाम की गूंज, वीरभूमि झांसी के कण-कण में बस गई है और यहां बैठे हर किसी को, खास कर स्कूल के बच्चों, एनसीसी के कैडेट्स और झांसी वासियों को अपने देश पर और अपनी सेना पर न केवल गर्व बल्कि भविष्य मे भी सेना और देश के प्रति यही देशभक्ति का जज्बा बना रहेगा। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम सैन्य तथा सिविल प्रशासन के समन्वय का प्रतीक है, जिसमे सेना और जिला प्रशासन ने कंधे से कंधा मिलाकर काम किया और इतने बड़े आयोजन को सफल बनाया। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वाश है कि यही ताल मेल भविष्य मे भी बना रहेगा ।

कार्यक्रम का संचालन गौरव कुमार कमांडिंग ऑफिसर 224 मीडियम रेजिमेंट ने एवं आभार आसमा खान ने व्यक्त किया I इस अवसर पर सूबेदार दिनेश कुमार सहित आर्मी के जवान, स्कूल के बच्चे, एनसीसी कैडेट्स एवं आम नागरिक भी उपस्थित रहे I